लालू ने मीडियाकर्मियों के लिए नए वेतनबोर्ड का समर्थन किया

punjabkesari.in Saturday, Aug 27, 2016 - 06:11 PM (IST)

पटना: राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने केन्द्रीय कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की तर्ज पर श्रमजीवी पत्रकारों एवं गैर पत्रकारों के लिए नए वेतनबोर्ड के गठन की मांग का आज समर्थन किया। लालू प्रसाद ने आज यहां फेडरेशन अॅाफ पीटीआई इम्प्लाइज यूनियंस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित करते हुए यह बात कही। लालू ने कहा, ‘‘पत्रकार तथा मीडिया संगठन के अन्य कर्मचारी देश के पढ़े लिखे नागरिक हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए खबरें जुटाने और उन्हें प्रसारित करने में अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उनके वेतन में भी उसी तरह की अच्छी बढ़ोतरी होनी चाहिए जैसी सरकारी कर्मचारियों के वेतन में सातवें वेतन आयोग से हुई है।’’  

लालू ने कहा, ‘‘मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नये वेतन बोर्ड के गठन की मांग करूंगा ताकि पत्रकार एवं मीडिया के अन्य कर्मियों को बढ़ती महंगाई के इस दौर में अपना घर ठीक से चलाने में मदद मिल सके।’’ उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे पर पत्रकारों के साथ हैं तथा जरूरत पडऩे पर वह इसके लिए पत्रकारों के साथ सड़क पर उतरने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘पत्रकारों एवं अन्य मीडिया कर्मियों के लिए वेतन बोर्ड गठन के संघर्ष में जेल जाने को तैयार रहिए। मैं आपके साथ हूं और यदि जेल जाने की जरूरत पड़ी तो उसमें भी पीछे नहीं रहूंगा।’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News