भागलपुर में रिंग बांध टूटा , चार गांव में फैला गंगा नदी का पानी

punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2016 - 05:16 PM (IST)

भागलपुर : बिहार के भागलपुर जिले में गंगा नदी में आए उफान के कारण अकबरनगर थाना क्षेत्र में कल देर रात रिंग बांध के टूट जाने से चार गांव में बाढ़ का पानी फैल गया। जिलाधिकारी आदेश तितरमरे ने बताया कि गंगा नदी के पानी के दबाव के कारण श्रीरामपुर गांव के निकट रिंग बांध 10 फीट में कट गया है। इसके कारण श्रीरामपुर के अलावा चार गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया।

उन्होंने बताया कि जिले के नौ प्रखंडों के करीब 302 गांव के तीन लाख लोग बाढ़ की चपेट में हैं। तितरमरे ने बताया कि प्रभावित गांवों में 215 नौकाएं और 16 मोटरवोट चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा जिले में 23 राहत शिविर बनाए गए हैं जहां बाढ़ पीड़ित शरण लिए हुए हैं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार से राज्य आपदा बल (एसडीआरएफ) की टीम को तत्काल भेजने की मांग की गई है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News