आसाराम के साथ फोटो खिंचवाने पर मोदी दें इस्तीफा: तेजस्वी यादव

punjabkesari.in Thursday, Sep 15, 2016 - 11:36 AM (IST)

पटना: सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के मुख्य शूटर मोहमद कैफ के साथ तस्वीर सामने आने के बाद विपक्ष के निशाने पर आए बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव के बचाव में उतरे उनके छोटे भाई और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि तस्वीर के आधार पर यदि इस्तीफे की मांग सही है तो सबसे पहले यौन शोषण के आरोपी आसाराम बापू के साथ दिखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्तीफा देना चाहिए।

कई भ्रष्ट बाबाओं के साथ दिखे हैं मोदी
उप मुख्यमंत्री यादव ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि किसी के सिर पर नहीं लिखा होता है कि वह अपराधी है। कई लोग उनसे (तेज प्रताप) मिलने आते हैं और उनके साथ फोटो भी खिंचवाते हैं। सबको वह नहीं जानते हैं। यदि तस्वीर को आधार बनाकर स्वास्थ्य मंत्री से इस्तीफा देने की मांग की जा रही है तो यह गलत है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा है तो सबसे पहले प्रधानमंत्री मोदी को इस्तीफा देना चाहिए जो आसाराम बापू समेत कई भ्रष्ट बाबाओं के साथ विभिन्न तस्वीरों में दिखे हैं। यादव ने मोहम्मद शहाबुद्दीन के संबंध में पूछे गए सवालों को टाल दिया और कहा कि इस विषय पर चर्चा से जनता का क्या लाभ होने वाला है। उन्होंने कहा कि किसी एक अकेले व्यक्ति की राय से क्या लेना देना।   

क्या है मामला
उल्लेखनीय है कि पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का आरोपी शार्प शूटर मोहम्मद कैफ पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के साथ उनकी रिहाई वाले दिन भागलपुर में था जिसकी तस्वीर समाचार पत्रों में छपी थी। बिहार के स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप को फूलों का गुलदस्ता देते हुए उसकी एक अन्य तस्वीर भी सामने आई है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News