नीतीश, पी.के. तथा 2019

punjabkesari.in Saturday, Oct 22, 2016 - 10:34 AM (IST)

नर्इ दिल्लीः कांग्रेस के उपअध्यक्ष राहुल गांधी की आंखों के ‘एप्पल’ पार्टी के रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पी.के.) ने उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए 72 करोड़ रुपए की योजना का प्रस्ताव किया था। राहुल गांधी ने उन्हें बताया कि बजट बहुत अधिक है और पी.के. ने अहसान जताते हुए इसे कम करके 32 करोड़ रुपए कर दिया। मगर राहुल ने एक बार फिर उनसे कहा कि कांग्रेस के पास धन की गम्भीर रूप से कमी है, कोई भी औद्योगिक घराना मदद के लिए आगे नहीं आ रहा और वह केवल 8-10 करोड़ रुपए का ही प्रबंध कर सकते हैं। तब पी.के. ने राहुल से कहा कि वह कहीं और से धन का प्रबंध कर देंगे और तुरंत नीतीश कुमार से मुलाकात की और उनसे कहा कि यदि वह इच्छुक हैं तो उन्हें 2019 में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। वह राहुल गांधी से उनको समर्थन देने के लिए बात करेंगे। सुनने में यह आया है कि नीतीश कुमार सहमत हो गए हैं और पी.के. को यू.पी. के लिए उनका बजट मिल गया। नि:संदेह 2019 अभी बहुत दूर है और नीतीश कुमार को इंतजार करके यह देखना होगा कि क्या पी.के. अपना वायदा पूरा कर पाएंगे।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News