पत्रकार हत्याकांड: सरेंडर के बाद शार्प शूटर मुहम्मद कैफ काे 14 दिन की न्यायिक हिरासत

punjabkesari.in Wednesday, Sep 21, 2016 - 04:44 PM (IST)

सीवानः बिहार के सीवान के पत्रकार राजदेव रंजन हत्याकांड के आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ बंटी ने सीवान कोर्ट में समर्पण कर दिया है, जिसके बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उस पर फिरोज नामक व्यक्ति से रंगदारी मांगने और धमकी देने का आरोप है। मोहम्मद कैफ काे शहाबुद्दीन का करीबी माना जाता है। कहा जा रहा है कि शहाबुद्दीन संग तस्वीर आने के बाद से ही पुलिस को इसकी तलाश थी।

फरार चल रहा था अाराेपी
शुक्रवार को सीवान के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत से कुर्की का आदेश प्राप्त करने के बाद नगर थाना पुलिस बंटी के घर जाकर उसकी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी करने लगी है। कैफ इस मामले में फरार चल रहा था। इसके अलावा उसकी तस्वीरें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव के साथ भी दिखी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News