पढऩे के बजाय बच्चे बार्डर पर करते हैं गंदा धंधा

punjabkesari.in Wednesday, May 11, 2016 - 01:03 PM (IST)

नई दिल्ली (कीर्ति राजेश चौरसिया): बिहार के अररिया जिले में चंद रुपए देकर बच्चों से शराब की तस्करी कराए जाने का मामला सामने आया है। बार्डर पर तैनात बटालियन ने नेपाल से भारत ला रहे 2 बच्चों को शराब सहित जोगबनी बॉडर से पकड़ा है। पकडे गए दोनों नाबालिग बच्चों से सीमा अधिकारीयों ने बड़े प्यार से बात की तो उन्होंने सारे राज ताश के पत्ते की तरह खोल दिए। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के शराब के बड़े तस्कर उनसे यह काम करवाते हैं।  
 
बच्चों ने बताया पैसों के लिए ये काम उन जैसे कई बच्चे करते हैं। शराब की तस्करी करने वाले बच्चों को  चक्कर (ट्रिप) के हिसाब से पैसे दिये जाते हैं। बच्चों ने बताया कि एक चक्कर लगाने पर 150, दो चक्कर पर 300, रुपए दिए जाते हैं। बच्चे अधिकतम दो चक्कर ही लगा पाते हैं। पुलिस अब बच्चों के बयान के आधार पर मामलें की जांच में जुटी हुई है। 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News