खुशखबरी ! अब 6 महीने के अंदर होगा टैक्स रिफंड, देर हुई तो 12-18% ब्याज भी

punjabkesari.in Tuesday, Jan 19, 2016 - 01:21 PM (IST)

नई दिल्ली: अपने इनकम टैक्स को रिफंड करवाने के लिए अब करदाताअों को लंबे समय तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। क्योंकि इनकम टैक्स के नियमों को सरल बनाने के लिए बनाई गई आर वी ईश्वर समिति ने 6 महीने के भीतर टैक्स रिफंड करने का सुझाव दिया है, इतना ही नहीं अगर रिफंड में देर होती है तो 12-18 फीसदी ब्याज देने की भी सिफारिश की है।

 
मैनुअली रिटर्न फाइल करने वालों को फायदा
 
कमेटी ने सुझाव में कहा है कि, इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के 6 महीने के दौरान ही रिफंड कर दिया जाना चाहिए। करदाताअों को रिफंड की पेमेंट पर तो ब्याज दिया जाना चाहिए, प्रोसेसिंग में देरी पर भी ब्याज का भुगतान किया जाए। फिलहाल इनकम टैक्स एक्ट में रिफंड का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि इनकम टैक्स एक्ट की धारा 143 (आईडी) के मुताबिक ऐसा जरूरी नहीं है कि स्क्रूटनी नोटिस जारी होने के बाद रिटर्न की प्रक्रिया शुरू ही कर दी जाए।
 
1.81 करोड़ मामलों में रिफंड जारी
 
आपको बता दें कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-दिसंबर अवधि के दौरान 3.27 करोड़ आईटी रिटर्न की जांच परखकर उसे अपने रिकार्ड में लिया और 1.81 करोड़ मामलों में रिफंड जारी किए। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी), बेंगलुरू ने 31 दिसंबर तक 3.27 करोड़ रिटर्न मामलों की पड़ताल की. यह इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 2.65 करोड़ के आंकड़े से 18 प्रतिशत अधिक है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News