122 करोड़ रुपये में नीलाम हुई दुनिया की सबसे महंगी कार नंबर प्लेट
punjabkesari.in Tuesday, Apr 11, 2023 - 01:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क. आपने सुना ही होगा कि शौक से बड़ी कोई चीज नहीं होती। अब हाल ही में ऐसा ही कुछ देखने को मिला है, जो आपको भी हैरान कर देगा। एक कार नंबर प्लेट करोड़ों में नीलाम की गई है। जी हां, आपने सही सुना। चलिए जानते हैं इसके बारे में...
दुबई में एक नीलामी के दौरान जब एक नंबर प्लेट को करोड़ों रुपये में नीलाम किया गया। वह भी 5 करोड़, 10 करोड़, 50 करोड़ और 100 करोड़ रुपये में नहीं, बल्कि पूरे 122 करोड़ रुपये में एक चैरिट नीलामी के दौरान नीलाम किया गया है। 'मोस्ट नोबल नंबर' चैरिटी नीलामी के दौरान 'पी 7' वीआईपी नंबर प्लेट को 55 मिलियन दिरहम (करीब 122।6 करोड़ रुपये) में नीलाम किया गया है। इसके बाद इसने सबसे महंगी नंबर प्लेट का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है। इस नीलामी की शुरुआत टेलीग्राम के फाउंडर पावेल दुरोव ने 25 मिलियन दिरहम ने की थी लेकिन इसके बाद यह लगातार बढ़ता गया और अंततः 55 मिलियन दिरहम पर जाकर खत्म हुआ। इससे मिलने वाली राशि को '1 बिलियन मील्स दान' कैम्पेन के लिए दान किया जाएगा। इससे पहले अबू धाबी में 2008 में 116 करोड़ रुपये में एक नंबर प्लेट नीलाम की गई थी और अब यह वर्ल्ड रिकॉर्ड टूट गया है।
बता दें 'पी 7' के साथ-साथ AA19, AA22, AA80, O71, X36, W78, H31, Z37, J57, N41, Y900, Q22222 और Y6666 नंबर प्लेट्स को भी नीलाम किया गया।