सुरक्षा के मामले में बेहतरीन है ये सेफ्टी फीचर, जानें पूरी डिटेल

punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 12:00 PM (IST)

ऑटो डेस्क. कार कंपनियां ग्राहकों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए गाड़ियों में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स दे रही हैं। इस लिस्ट में Autonomous Emergency Braking, ADAS, एयरबैग्स जैसे कई अन्य फीचर्स शामिल हैं लेकिन यहां हम आपसे बात करने वाले हैं Autonomous Emergency Braking के बारे में...चलिए विस्तार से जानते हैं।


क्या है Autonomous Emergency Braking (AEB)

PunjabKesari
Autonomous Emergency Braking (AEB) लगातार आगे की सड़क पर नज़र रखती है और यदि ड्राइवर इमरजेंसी के दौरान ब्रेक मारने में विफल रहता है, तो गाड़ी ऑटोमैटिक ब्रेक मारती है, जिससे संभावित दुर्घटनाओं रोका जा सकता है। ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग (एईबी) आधुनिक कारों में आम होता जा रहा है। टोयोटा, निसान और होंडा के वाहनों में यह एक स्टडैंर्ड फीचर के तौर पर मिलता है। एईबी शहरी ड्राइविंग में विशेष रूप से उपयोगी है, जहां अक्सर पैदल चलने वालों या साइकिल चालकों जैसे अप्रत्याशित खतरे होते हैं। एईबी उन कई सुरक्षा सुविधाओं में से एक है जो आधुनिक कारों में मानक बन रही हैं, जिससे सभी के लिए ड्राइविंग सुरक्षित हो गई है।


इन गाड़ियों में मिलता है ये एडवांस सेफ्टी फीचर

PunjabKesari
MG Astor, MG Gloster, Mahindra XUV700, Volvo XC40, Volvo XC60, Volvo XC90, Mercedes-Benz GLS, Mercedes-Benz G-Class,Mercedes-Benz GLE Coupe, Mercedes-Benz GLE, Mercedes-Benz GLA, BMW X7, Audi Q8 जैसी गाड़ियों में यह एडवांस सेफ्टी फीचर पाया जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News