NCAP क्रैश-टेस्ट में Volkswagen Virtus ने हासिल की 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग

punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2022 - 01:13 PM (IST)

ऑटो डेस्क. सभी कार निर्माता कंपनीज इस समय कार की सेफ्टी पर ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में Volkswagen Virtus ने लेटिन NCAP क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। लेटिन NCAP ने 64 किमी/घंटा की स्पीड पर फ्रंट ऑफसेट डिफॉर्मेबल बैरियर टेस्ट, 50 किमी/घंटा की स्पीड पर साइड मोबाइल बैरियर टेस्ट, 29 किमी/घंटा की स्पीड पर साइड पोल इम्पैक्ट टेस्ट, पैदल यात्री वयस्क और 40 किमी/घंटा पर बोनट टेस्टिंग के लिए बच्चे के सिर की टेस्टिंग की थी। 

PunjabKesari
इस टेस्टिंग के बाद ड्राइवर और यात्री के सिर और गर्दन को दी जाने वाली सेफ्टी काफी अच्छी थी। ड्राइवर के सीने को पर्याप्त सुरक्षा मिली और यात्री के सीने को अच्छी सुरक्षा मिली। चालक और यात्री दोनों के घुटनों के पास बेहतर सेफ्टी दिखी।

PunjabKesari
AEB सिटी टेस्टिंग से पता चलता है कि कार AEB सिटी लैटिन NCAP टेक्नोलॉजी की आवश्यकताओं को पूरा करती है। रेस्क्यू शीट लेटिन NCAP मानदंड को पूरा करती है। भारत की Virtus में ADAS फीचर नहीं दिया गया है। इसमें ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे एक्टिव सेफ्टी सिस्टम की कमी है, जो लेटिन-स्पेक न्यू वर्चुस के साथ आया था। हालांकि, GNCAP या भारत NCAP क्रैश-टेस्ट में Virtus का स्कोर अलग हो सकता है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News