Volkswagen ने भारत में लांच किया Polo का GTI वैरिएंट, कीमत 25.65 लाख रुपए

punjabkesari.in Friday, Nov 04, 2016 - 01:41 PM (IST)

जालंधरः जर्मनी की कार र्निमाता कंपनी फॉक्सवैगन ने अपनी लोकप्रीय हैचबैक कार Polo का प्रीमियम वर्जन भारत में लांच कर दिया है। भारत में यह कार Polo GTI नाम से आएगी। कंपनी ने इसकी कीमत 25.65 लाख रुपए रखी है। 189bhp पावर के साथ आने वाली यह कार भारत में मिलने वाली दमदार परफॉर्मेंस कारों में से एक है। कार के इस मॉडल को 2016 में हुए ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था। इस कार का मुकाबला अबार्थ पुंटो इवो से होगा।

भारत में यह कार 3-डोर और 5-डोर वाले दो वैरिएंट में मिलेगी। कार में 1.8 लीटर के पावरफुल टीएसआई पेट्रोल इंजन होगा, जो 189 बीएचपी की बेमिसाल पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इस इंजन को 7 स्‍पीड डीएसजी गि‍यरबॉक्‍स से जोड़ा जाएगा। कंपनी का 6-स्पीड मैनुअल और 320Nm टॉर्क वाली पोलो जीटीआई भारत में लाने का अभी कोई प्लान नहीं है। कंपनी के मुताबिक यह कार 6.7 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। इसकी टॉप स्पीड 235 kmph है। कार में डिस्क ब्रेक भी दिए गए हैं।

टू-डोर हैचबैक होने के अलावा इसें LED हेडलैंप, नया जीटीआई ग्रिल और नए तरह के बंपर लगाकर इसके लुक में बदलाव किया गया है। इसके अलावा इसमें हनीकॉम्ब ग्रिल, 7-इंच एलॉय व्हील और रेड ब्रेक कैलिपर्स दिए गए हैं। कंपनी का कहना है कि पोलो जीटीआई एक हॉट हैचबेक है जो परफोरमेंस, टेक्नोलोजी व कंफर्ट ऑफर करती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News