Verge Mika Hakkinen Signature Edition हुआ लॉन्च, 71.48 लाख है इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत
punjabkesari.in Saturday, May 20, 2023 - 02:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Verge Motorcycles ने Mika Hakkinen Signature Edition को लॉन्च कर दिया है। ये एक इलेक्ट्रिक बाइक है। इस बाइक की कीमत 71.48 लाख रुपये है। इस इलेक्ट्रिक बाइक की केवल 100 यूनिट्स ही सेल की जाएंगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। इच्छुक ग्राहक ऑफिशियल वेबसाइट से बाइक को बुक कर सकते हैं।
खासियत
ये इलेक्ट्रिक बाइक Verge की TS Pro मोटरसाइकिल पर बनी है। इसका पेंट फॉर्मूला 1 रेसकार्स की याद दिलाता है, जिसे Mika Hakkinen ने 1998 और 1999 में जीता था। इस बाइक के सस्पेंशन में ब्लैक पेंट फिनिश भी दिया गया है और कार्बन फाइबर डिटेल्स भी है। सीट में दो अलग -अलग तरह के लैदर का इस्तेमाल किया गया है।
पावरट्रेन
Mika Hakkinen Signature Edition में 20.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है। इसका मोटर 136.78bhp की पावर और 1000Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह सिंगल चार्ज पर 350 किमी की रेंज देती है। इसकी बैटरी 25kW DC फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इस बाइक को चार्ज होने में 35 मिनट का समय लगता है।