Ultraviolette ने लॉन्च किया F77 Space Edition इलेक्ट्रिक बाइक, 5.6 लाख है इसकी कीमत
punjabkesari.in Monday, Aug 21, 2023 - 05:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क: अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने F77 स्पेस एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च कर दिया है। इसके केवल 10 यूनिट ही पेश किए हैं। इस बाइक को 5.6 लाख रुपये की कीमत पर उतारा गया है। इस बाइक का डिज़ाइन अत्याधुनिक तकनीक और एयरोस्पेस-प्रेरित डिजाइन का मिश्रण है।
अल्ट्रावायलेट F77 स्पेस एडिशन में एक इलेक्ट्रिक मोटर दी है जो 30.2 किलोवाट (40.5 एचपी) की अधिकतम शक्ति और 100 एनएम का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। कंपनी का दावा है कि यह ई-बाइक महज 2.9 सेकेंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है और इसकी टॉप स्पीड 152 kmph है।
Ultraviolette F77 में 10.3kWh बैटरी दिया है और यह सिंग्ल चार्ज पर 307 Km की रेंज देने का दावा करती है। अन्य सुविधाओं में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 5-इंच टीएफटी डैश शामिल है जो टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और नोटिफिकेशन अलर्ट जैसी सुविधाओं को सक्षम करता है।