TVS का नया 125cc स्कूटर 7 अक्टूबर को होगा लॉन्च, कंपनी ने दिखाया टीजर
punjabkesari.in Monday, Oct 04, 2021 - 04:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क। TVS मोटर कंपनी 7 अक्टूबर, 2021 को एक 125cc स्कूटर पेश कर रही है। एक रिपोर्ट के मुताबिक इसे जुपिटर 125 कहा जा सकता है और यह एक मैक्सी-स्कूटर हो सकता है। इसका मुकाबला सुजुकी बर्गमैन 125 से होगा। इसके अलावा 125CC सेगमेंट में यह Suzuki Access 125, Honda Activa 125 और Yamaha Fascino को टक्कर देगा।
TVS मोटर कंपनी ने एक नया टीज़र वीडियो जारी किया है, जिसमें स्कूटर के फ्रंट हेडलैंप सेट-अप को दिखाया गया है। यह एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट्स) के साथ फ्रंट-एप्रन माउंटेड हेडलैंप दिखाता है। रिपोर्ट के मुताबिक नया TVS 125cc स्कूटर इस सेगमेंट में सबसे बड़ा अंडरसीट स्टोरेज स्पेस दे सकता है, जिसमें 2 हाफ हेलमेट हो सकते हैं।
नए TVS 125cc स्कूटर में नए मिरर, साइड पैनल, ग्रैब रेल्स और बिल्कुल नए LED टेल-लाइट्स मिलने की उम्मीद है। फीचर्स की बात करें तो इस स्कूटर में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, यूएसबी चार्जर, एलईडी हेडलैंप, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर और एलईडी टेल-लैंप के साथ एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिल सकता है।
नई TVS Jupiter 125 में 124.8cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलने की संभावना है। TVS रेडर के जैसे इसमें ऑल-एलईडी लाइटिंग सिस्टम - एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल-लाइट्स, एलईडी डीआरएल और एलईडी टर्न इंडिकेटर्स मिल सकती है। कंपनी इसमें IntelliGo सिस्टम भी दे सकती है, जिससे इसमें डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज और वॉयस असिस्ट फंक्शन के साथ एलसीडी डिस्प्ले भी मिल सकता है। स्कूटर को स्टॉप-स्टार्ट सिस्टम भी मिल सकता है।