टीवीएस मोटर ने लॉन्च किया ‘किंग कागो एचडी ईवी’, कार्गो मोबिलिटी में नया युग
punjabkesari.in Thursday, Aug 21, 2025 - 05:25 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवीएस मोटर कंपनी ने आज किंग कागो एचडी ईवी को लॉन्च कर कार्गो मोबिलिटी सेगमेंट में एक नया अध्याय शुरू किया। यह वाहन शहरी और अर्ध-शहरी लॉजिस्टिक्स की ज़रूरतों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कंपनी ने इसके साथ ही किंग कागो एचडी सीएनजी वेरिएंट की भी घोषणा की, जिसे वर्ष 2025 के अंत तक बाज़ार में उतारा जाएगा।
दमदार फीचर्स और स्मार्ट टेक्नोलॉजी
टीवीएस किंग कागो एचडी ईवी अत्याधुनिक तकनीक और मजबूत डिज़ाइन से लैस है। इसमें कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं जैसे-
• एलईडी हेडलैंप और टेललैंप
• पूरी तरह रोलिंग विंडो वाला विशाल केबिन
• स्टाइलिश डोर ट्रिम्स और बेहतर वेंटिलेशन
• पावर गियर मोड जो लोडिंग के दौरान अधिक टॉर्क प्रदान करता है
भारत का यह पहला ब्लूटूथ-सक्षम कार्गो थ्री-व्हीलर है, जिसमें कंपनी की SmartXonnect™ तकनीक दी गई है। इसमें 26 स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं। साथ ही, ट्विन-एक्सिस रियर-व्यू मिरर भी दिए गए हैं जो भीड़भाड़ वाले इलाकों में ड्राइविंग को सुरक्षित बनाते हैं।
लॉन्च पर कंपनी का बयान
लॉन्च के मौके पर टीवीएस मोटर कंपनी के कमर्शियल मोबिलिटी बिजनेस हेड रजत गुप्ता ने कहा, “टीवीएस किंग कागो एचडी ईवी का लॉन्च कार्गो मोबिलिटी में एक परिवर्तनकारी क्षण है। यह स्मार्ट फीचर्स, हाई-लोड क्षमता, आराम और सुरक्षा का बेहतरीन संयोजन है जो नए मानक स्थापित करेगा। हम ग्राहकों की उम्मीदों को नए स्तर पर ले जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”
मुख्य स्पेसिफिकेशन
• अधिकतम गति – 60 किमी/घंटा
• 6.6 फीट लोड डेक, लीफ स्प्रिंग सस्पेंशन के साथ
• वारंटी – 6 साल / 1.5 लाख किमी
• 500 मिमी वाटर वेडिंग क्षमता
• चार्जिंग समय – 3 घंटे 10 मिनट
• 235 मिमी ग्राउंड क्लीयरेंस
• मात्र 703 मिमी लोडिंग हाइट
• 3,420 मिमी टर्निंग रेडियस
• TVS Connect Fleet टेक्नोलॉजी के साथ
कीमत और उपलब्धता
पहले चरण में यह वाहन दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान और बेंगलुरु के प्रमुख बाज़ारों में उपलब्ध होगा। इसकी कीमत ₹3.85 लाख (एक्स-शोरूम दिल्ली) रखी गई है।