लॉन्च हुई TVS Apache RTR 160 4V बाइक, 1.35 लाख रुपये है कीमत

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2023 - 10:04 AM (IST)

ऑटो डेस्क. टीवीएस मोटर इंडिया ने गोवा में आयोजित ग्रैंड इवेंट MotoSoul-2023 में अपनी बाइक TVS Apache RTR 160 4V को लॉन्च कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.35 लाख रुपये एक्स शोरूम रखी गई है। इस बाइक का डिजाइन काफी आकर्षक है। इसमें नई हेडलाइट दी गई है। यह बाइक कंपनी की खास स्मार्ट-कनेक्ट (SmartXonnect) तकनीक से भी लैस है। 


इंजन और मोड्स

PunjabKesari
TVS Apache RTR 160 4V में 160cc, सिंगल-सिलेंडर, 4 वॉल्व एयर/ऑयल-कूल्ड इंजन दिया है, जिसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ कनेक्ट किया गया है। वहीं इसमें तीन राइडिंग मोड्स- अर्बन, रेन और स्पोर्ट मिलते हैं। अर्बन और रेन मोड में 15.64 PS की पावर और 14.14 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, स्पोर्ट मोड में 17.55 PS की पावर और 14.73 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की टॉप स्पीड अर्बन और रेन मोड में 103 kmph और स्पोर्ट मोड में 114 kmph है।


ब्रेकिंग सिस्टम और सस्पेंशन सेटअप

PunjabKesari
नई बाइक 270mm फ्रंट और 230mm रियर डिस्क ब्रेक ऑप्शन और डुअल चैनल ABS (एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम) के साथ पेश की गई है। वहीं सस्पेंशन सेटअप की बात करें तो इसमें फ्रंट टेलिस्कोपिक फॉर्क और रियर मोनोशॉक सस्पेंशन सेटअप दिया गया है। बाइक में 17 इंच के अलॉय व्हील दिए गए है। फ्रंट में 90/90 और रियर में 130/70 ट्यूबलेस टायर लगाए गए हैं।


फीचर्स

PunjabKesari
TVS Apache RTR 160 4V में वॉयस असिस्ट के साथ स्टैंडर्ड स्मार्टएक्सोनेक्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट और क्रैश अलर्ट सिस्टम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News