टीवी एक्टर मनु पंजाबी ने खरीदी नई महिंद्रा XUV700, सोशल मीडिया पर शेयर  किया वीडियो

punjabkesari.in Thursday, Aug 31, 2023 - 02:04 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टीवी इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर मनु पंजाबी ने एक बिल्कुल नई महिंद्रा XUV700 खरीदी है। एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपनी Mahindra XUV700 का डिलीवरी वीडियो पोस्ट किया। इसी  के साथ उन्होने कैप्शन में लिखा-“परिवार के नए सदस्य का स्वागत #xuv700 #maa। क्या आप देख सकते हैं, जय श्री राम, जय भोले बाबा? @ऑटोवर्ल्डजयपुर #जयपुरसिटी।”

PunjabKesari

मनु पंजाबी ने कार डिलीवरी के दौरान अपना उत्साह साझा करते हुए कहा, "कारें बचपन से ही मेरा जुनून रही हैं, और अधिक कारें रखने की मेरी इच्छा कभी कम नहीं होती। एक बच्चे के रूप में, मैं पुरानी कारों से खेलता था और अपनी मां से वादा करता था कि जब मैं कमाने लगूंगा तो नई कारें खरीदूंगा। मेरी पहली कार लाल रंग की थी और उसकी चमक अभी भी बरकरार है। इस बार, मैंने अपनी नई कार के लिए नीले-काले रंग का शेड चुना। मैं इस उत्सव के दौरान गर्व महसूस करता हूं और अपनी मां को याद करता हूं।''
Bigg Boss show contestant Manu Punjabi takes delivery of a brand-new Mahindra  XUV700

एक्टर ने कौन सा वेरिएंट खरीदा है फिलहाल इसका पता अभी नही लग पाया है। लेकिन ऐसी संभावना जताई जारही है कि मनु ने AX7 L वेरिएंट खरीदा है। इसमें उन्होने डार्क ब्लू शेड चुना है। एक्सयूवी 700 कंपनी का एक पापुलर मॉडल है। इसे ग्राहकों द्वारा काफी पसंद किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News