Toyota Innova Hycross को घर लाने के लिए करना होगा लंबा इंतजार, कंपनी ने बढ़ाया इतना वेटिंग पीरियड

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 02:19 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Toyota Kirloskar Motor ने दिसंबर 2022 में अपनी Innova Hycross को लॉन्च किया था। इस एमपीवी की कीमत 18.3 लाख रुपये से शुरू होकर 28.97 लाख रुपये तक जाती है। Innova Hycross को नजदीकी डीलरशिप पर जाकर या फिर ऑनलाइन 50 हजार रुपये में बुक किया जा सकता है। इसके अलावा जिन लोगों ने इस कार को बुक कराया है उनको इसकी डिलीवरी लेने के लिए लंबा इंतजार करना होगा। इस कार का वेटिंग पीरियड 1 साल तक का है, वहीं स्ट्रांग हाइब्रिड के लोअर वेरिएंट के लिए लगभग 10 महीने का वेटिंग पीरियड है।

PunjabKesari


इंजन

Innova Hycross में दो इंजन ऑप्शन- 2.0-लीटर एनए पेट्रोल इंजन और 2.0-लीटर एटकिन्सन साइकिल स्ट्रिंग हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। हाइब्रिड पावरट्रेन 184hp जेनरेट करता है और एक ई-ड्राइव ट्रांसमिशन के साथ आता है। गैर-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन 172hp की पावर और 205Nm का टॉर्क जनरेट करता है।

PunjabKesari


फीचर्स

Toyota Innova Hycross में 10.1 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 9-स्पीकर जेबीएल ऑडियो सिस्टम सीट, लेग रेस्ट, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, ईबीडी के साथ एबीएस, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन ट्रेस असिस्टेंस,  क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, प्री-क्रैश सेफ्टी (चेतावनी) और ऑटो हाई बीम जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News