20.07 लाख रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस लिमिटेड एडिशन
punjabkesari.in Monday, Nov 20, 2023 - 05:55 PM (IST)
ऑटो डेस्क: टोयोटा ने नई इनोवा हाइक्रॉस लिमिटेड एडिशन को पेश किया है। यह एडिशन पेट्रोल GX वैरिएंट पर बेस्ड है। इसकी कीमत 20.07 लाख रुपये से 20.22 लाख रुपये के बीच की है। वहीं इसके स्टैंडर्ड जीएक्स वेरिएंट की कीमत 40,000 ज्यादा होगी।
अपडेट्स की बात करें इसमें नया ग्रिल,फ्रंट और रियर बंपर में फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दी है। इसके अलावा इसके लोअर वेरिएंट में बंपर गार्निश और अलॉय व्हील्स की कमीं देखी जा सकती है। इंटीरियर में डैशबोर्ड, फैब्रिक सीट कवर में नया डुअल-टोन ब्लैक और ब्राउन फिनिश दी है। यह एडिशन 7 और 8-सीटर कॉन्फ़िगरेशन दोनों में उपलब्ध होगा। जीएक्स लिमिटेड एडिशन में 2.0-लीटर, नेचुरिली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 172hp और 205Nm देता है।