महंगी हुईं Toyota की गाड़ियां, कंपनी ने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में किया इजाफा
punjabkesari.in Friday, May 05, 2023 - 03:57 PM (IST)

ऑटो डेस्क. Toyota Motor ने अपने कुछ चुनिंदा मॉडल्स की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है, जिसमें Urban Cruiser HyRyder, Innova HyCross, Glanza और Camry शामिल हैं। Urban Cruiser HyRyder की कीमत में बढ़ोतरी दूसरी बार की गई है। इसकी कीमत वेरिएंट्स के आधार पर 60,000 रुपये तक बढ़ गई है। टोयोटा की न्यू जेनरेशन एमपीवी Innova HyCross को कीमतों में भी मार्च के बाद दूसरी बार इजाफा किया गया है।
Urban Cruiser HyRyder
एंट्री लेवल स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट S e-CVT के लिए HyRyder की कीमत 60,000 रुपये ज्यादा हो गई है। इसके अन्य दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड वेरिएंट की कीमत 25,000 रुपये ज्यादा होगी। माइल्ड-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए, बेस ई ट्रिम में अधिकतम 25,000 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई है। एस ट्रिम में 20,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है और जी और वी ट्रिम्स में 2,000 रुपये की न्यूनतम बढ़ोतरी देखी गई है। HyRyder SUV की एक्स-शोरूम कीमतें अब 10.73 लाख रुपये से शुरू होकर 19.74 लाख रुपये तक हो गई हैं।
Toyota Innova HyCross
Toyota Innova HyCross MPV के सभी VX और ZX वेरिएंट्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। ये वेरिएंट अब 27,000 रुपये महंगे हो गए हैं। इससे पहले मार्च में इसमें 75,000 रुपये की वृद्धि की गई थी।
Glanza
Glanza के सभी वेरिएंट की कीमत में समान रूप से 5,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। Glanza की कीमत अब 6.71 लाख रुपये से 9.99 लाख रुपये के बीच है।
Camry
Camry कीमत में 46,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। पहले इस कार की कीमत 45.25 लाख रुपये एक्स-शोरूम थी। अब Camry की कीमत 45.71 लाख रुपये है।