टाटा की इस एसयूवी ने अक्टूबर में की धमाकेदार सेल, Maruti brezza और Grand Vitara को पछाड़ हासिल की पहली पोजिशन

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2022 - 04:55 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Tata motors की गाड़ियों को भारतीय बाज़ार में ग्राहकों का जबरदस्त रिसपॉन्स मिल रहा है। इसका अंदाज़ा बीते दिनों जारी अक्टूबर की सेल रिर्पोट को देखकर लगाया जा सकता है। कंपनी की पापुलर एसयूवी नेक्सॉन ने सेल के मामले में Scorpio और Grand Vitara को भी पछाड़ दिया है।

PunjabKesari

बीते महीने टाटा ने नेक्सॉन के कुल 13,167 यूनिट्स सेल किए हैं। जबकि समान अवधि में 2021 में यह आंकड़ा केवल 10,906 यूनिट्स का ही था। वही वार्षिक आधार पर कंपनी ने 36% की गोथ हासिल की है। इसके अलावा बात अगर अन्य कंपनियों की करें तो इस लिस्ट में दूसरा नाम हुंडई क्रेटा का आता है,जिसके केवल 11,880 यूनिट सेल हुए हैं। वही  9,941 यूनिट्स की सेल के साथ ब्रेज़ा तीसरे स्थान पर रही है।  

जानकारी के लिए बता दें कि टाटा नेक्सॉन ने ग्लोबल एनसीपी क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग हासिल की है और इसकी शुरूआती कीमत 7.39 लाख रुपए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News