Hyundai की इस गाड़ी को GNCAP में मिली 5 स्टार रेटिंग, सेफ गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हुआ नाम
punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 02:50 PM (IST)

ऑटो डेस्क: Hyundai Verna GNCAP टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग हासिल करने वाली पहली कार बन गई है। यह मॉडल अब मार्केट में सेल के लिए अवेलेबल है। सेफ्टी के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ईएससी, रियर आईएसओफिक्स माउंट और सीटबेल्ट रिमाइंडर दिया है।
वरना को एडल्ट सेफ्टी में 34 में से कुल 28.18 अंक मिले हैं। वहीं चाइल्ड ऑक्यूपेंट प्रोटेक्शन में संभावित 49 में से 42 अंक हासिल हुए हैं। इसमें सीआरएस में 12 में से 12 अंक शामिल हैं। बता दें कि ये टेस्टिंग 18 महीने के बच्चे और 3 साल के बच्चे की डमी के साथ की है। वरना के अलावा स्लाविया और वर्टस को भी ग्लोबल टेस्ट में 5 स्टार रेटिंग का दावा किया गया है।