लॉन्च से पहले इन मॉडल्स ने मार्केट में मचाया धमाल, हासिल की बंपर बुकिंग्स
punjabkesari.in Thursday, Mar 23, 2023 - 05:01 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मारुति सुजुकी ने 2023 ऑटो एक्सपो में 5-डोर जिम्नी और Fronx कोपेश किया है। जानकारी के अनुसार जल्द ही इन दोनों मॉडल्स को लॉन्च भी कर दिया जाएगा। अनवीलिंग के साथ ही कंपनी दोनों के लिए बुकिंग्स शुरू कर दी थी।
मीडिया से बात करते हुए, श्री शशांक श्रीवास्तव, वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी, मार्केटिंग एंड सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने कहा कि 5-डोर जिम्नी एसयूवी को 23,500 से अधिक बुकिंग प्राप्त हुई है। दूसरी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स को लगभग 15,500 बुकिंग मिली हैं। फ्रोंक्स क्रॉसओवर अप्रैल 2023 में बिक्री पर उपलब्ध होगी, जबकि जिम्नी एसयूवी मई-जून 2023 से तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।