सितंबर में इन MPVs ने की धमाकेदार सेल, टॉप-1 पर रही मारुति अर्टिगा
punjabkesari.in Friday, Oct 14, 2022 - 05:35 PM (IST)

ऑटो डेस्क: सितंबर का महीना भारतीय कार निर्माताओं के लिए काफी अच्छा रहा। कंपनियों द्वारा सेल्स के मामले में सालाना बढ़ोतरी काे साथ-साथ मासिक आधार पर भी व्हीकल्स के लिए भारी डिमांड दर्ज की गई है। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं आइए जानते हैं कि सितंबर 2022 की टॉप-3 बेस्ट सेलिंग MPVs के बारे में-
Maruti Ertiga-
बेस्ट सेलिंग की लिस्ट मे अर्टिगा का नाम टॉप-1 पर आता है। कंपनी ने कुल 9,299 यूनिट्स सेल किए हैं। इस साल की शुरूआत में मारुति सुज़ुकी अर्टिगो को अपडेट्स के साथ पेश किया था। इस नए मॉडल में 1.5 लीटर डुअल-जेट इंजन दिया गया है,जिसे स्टॉर्ट- स्टॉप टेक्नालाजी के साथ जोड़ा गया है। यह इंजन 103 एचपी की पावर और 36 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। इसके अलावा अर्टिगा सीएनजी वर्जन में भी उपलब्ध है।
Toyota Innova Crysta-
Maruti Ertiga के इस लिस्ट में दूसरा नाम Innova Crysta का नाम आता है। सितंबर में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा की 7,282 यूनिट सेल हुई हैं जबकि सितंबर 2021 में केवल 4,724 यूनिट्स ही सेल हुए थे। इनोवा क्रिस्टा में - 2.7-लीटर पेट्रोल और 2.4-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है, जिन्हें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
Kia Carens-
दक्षिण कोरियाई वाहन निर्माता ने kia ने कॉरेंस की कुल 5233 यूनिट बेची हैं। किआ कॉरेंस 3 इंजन विकल्पों- 1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन, 1.4-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है।