ये हैं टॉप-5 कारें, जो इस जबरदस्त सेफ्टी फीचर से हैं लैस

punjabkesari.in Monday, May 01, 2023 - 11:12 AM (IST)

ऑटो डेस्क: एयरबैग किसी भी गाड़ी में दिया जाने वाले ऐसा फीचर है, जो दुर्घटना होने की स्थिति में आपकी सेफ्टी करता है। हालांकि कुछ समय पहले तक कंपनियां केवल कार की माइलेज और कीमत पर ही फोकस करती थी, लेकिन अब सेफ्टी फीचर्स को भी महत्वपूर्ण माना जाता है। आज हम आपसे ऐसी ही गाड़ियों के बारे में जानकारी साझा करने वाले हैं। ये गाड़ियां किफायती कीमत और बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ आती हैं।PunjabKesari

 

1. Hyundai Grand i10 Nios: ASTA-

हुंडई की मशहूर हैचबैक Grand i10 Nios Asta वेरिएंट इस लिस्ट में पहले नंबर पर आता है। यह टॉप-स्पेक वेरिएंट 6 एयरबैग्स से लैस है,जबकि स्टैंडर्ड तौर पर अन्य वेरिएंट्स में 4 एयरबैग्स की पेशकश की गई है।  

PunjabKesari

2. Maruti Baleno: Zeta and Alpha-

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी का ज़ीटा और अल्फा ट्रिम 6 एयरबैग के साथ आता है। वही अन्य ट्रिम्स में ड्राइवर और पेसेंजर के लिए केवल 2 एयरबैग दिए गए हैं। निर्माता ने हाल ही में अपने प्रीमियम हैचबैक बलेनो को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है।

PunjabKesari

3. Hyundai Aura: SX-

ये देश की सबसे किफायती कॉम्पैक्ट सेडान कार है जो कि 6 एयरबैग से लैस है। कंपनी इसके 'SX' वेरिएंट में 6 एयरबैग देती है।  

PunjabKesari

4.Toyota Glanza-

टोयोटा ग्लैज़ा का G और V ट्रिम 6 एयरबैग के साथ आता है।  वही इसके सीएनजी मॉडल में 6 एयरबैग मिलते हैं।

5. kia carens –

किआ कॉरेंस एक मात्र ऐसी एमपीवी है, जो 6 एयरबैग्स के साथ आती है। यह सेफ्टी फीचर स्टैंडर्ड तौर पर सभी वेरिएंट्स में मिलता है। बता दें कि GNCAPमें इसे 3-स्टार रेटिंग हासिल हुई है।

 इनके अलावा इस लिस्ट में नई मारुति फ्रॉक्स, मारुति क्रेटा, किआ सेल्टॉस, और हुंडई वरना का नाम आता है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News