बेहतरीन बूट स्पेस के साथ भारतीय बाज़ार में मौजूद हैं ये 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 12:52 PM (IST)

ऑटो डेस्क: भारतीय ऑटोमोबाइल इंडस्डट्री में कई सारे टू-व्हीलर्स मौजूद हैं। कई स्कूटर्स उनके फीचर्स और लुक के लिए पसंद किया जाता है। लेकिन यहां हम आपके लिए उन 5 स्कूटर्स के बारे में डिटेल लेकर आएं हैं, जिनमें बेहतरीन बूटस्पेस मिलता है। यह स्कूटर वर्तमान में सेल के लिए बुकिंग के साथ बिक्री के लिए उपलब्ध है- 

PunjabKesari

River Indie-  

River indie ने फरवरी में 1.25 लाख रुपए की कीमत पर नया इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च किया था। इस स्कूटर में दिए गए डिजाइन एलिमेंट्स ग्राहकों का ध्यान अपनी ओर आर्कषित करते हैं। भारत में वर्तमान में बिक्री पर उपलब्ध यह एक ऐसा स्कूटर है, जिसमें 43-लीटर का बूट-स्पेस दिया गया है।

PunjabKesari

Ola S1, S1 Pro- 

ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स एस 1 और एस 1 प्रो का नाम लिस्ट में दूसरे नंबर पर आता है, जिसमें 36 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है। S1 की कीमत 1.10 लाख रुपए है, जबकि S1 Pro की कीमत 1.30 लाख रुपए  है।

PunjabKesari

Ola S1 Air-

ओला  ने अपने लाइनअप का विस्तार करते हुए भारतीय बाज़ार के लिए 2022 में ओला एयर इलेक्ट्रिक को लॉन्च किया था। इस स्कूटर को 84,999 लाख रुपए की कीमत पर पेश किया गया था। लेकिन एस1 और एस1 प्रो की तुलना में इसमें  34 लीटर की स्टोरेज कैप्सिटी दी गई  है।  

PunjabKesari

TVS Jupiter 125-

TVS Jupiter में 125 में 33 लीटर का बेहतरीन बूट स्पेस दिया गया है। लेकिन इसका नाम इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है। जुपिटर 125 की शुरूआती कीमत 85,525 रुपए है, वही इसके डिस्क ब्रेक एडिशन की कीमत 92,375 रुपए है।  

Hero Vida v1-

हीरो वीडा को भी पिछले साल लॉन्च किया गया था। यह स्कूटर 2 वेरिएंट्स- वीडा वी1 और वीडा वी 1प्रो में लॉन्च किया गया था, जिनकी कीमत क्रमश: 1.59 लाख रुपए  और 1.59 लाख रुपए है। हीरो मोटोकॉर्प के पहले इलेक्ट्रिक वाहन पर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस अन्य स्कूटरों की तरह सीधा नहीं है क्योंकि यह दो हिस्सों में विभाजित है, इनकी कुल क्षमता 26 लीटर की है।

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News