सोलर पावर से चलेगी कार, घर भी होगा रोशन, जानें भारत को लेकर टेस्ला का Powerwall प्लान

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 11:45 AM (IST)

ऑटो डेस्क. अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी Tesla भारत में एंट्री कर चुकी हैं। हाल ही में कंपनी ने पुणे में किराए पर जगह लेकर वहां एक दफ्तर बनाया है। इसी बीच खबर सामने आई है कि टेस्ला ने भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम बनाने और बेचने की योजना तैयार की है। टेस्ला भारत में एक बैटरी स्टोरेज सिस्टम जिसे पावरवॉल के नाम से जाना जाता है उसका प्लांट लगाने के लिए प्रपोजल दिया है। इस योजना की जानकारी के बारे में दो लोगों ने बताया है।

PunjabKesari
दो लोगों ने बताया है कि टेस्ला ने अपने 'पावरवॉल' सिस्टम के साथ भारत में बैटरी स्टोरेज सिस्टम के लिए प्लांट लगाने के लिए प्रस्ताव दिया है। ये सिस्टम रात के समय में सोलर पैनल और ग्रिड्स के माध्यम से पावर स्टोर करता है। टेस्ला ने अपनी बैटरी स्टोरेज फैक्ट्री स्थापित करने के लिए कुछ प्रपोजल की भी डिमांड की है, लेकिन अधिकारियों का कहना है कि अभी उपलब्ध नहीं है।

PunjabKesari
बता दें Tesla बीते कुछ हफ्तों से भारत में लगभग अपने नए इलेक्ट्रिक वाहन (EV) फैक्ट्री स्थापित करने के बारे में बातचीत कर रहा है। कंपनी भारत में 24,000 डॉलर (तकरीबन 20 लाख रुपये) की कीमत वाली कार बनाने की योजना पर काम कर रही है।


पावरवॉल

PunjabKesari
Powerwall एक इंटिग्रेटेड बैटरी सिस्टम है जो पावर ग्रिड बंद होने पर बैकअप के लिए सौर ऊर्जा से पावर को स्टोर करता है। यह सिस्टम बिजली कटौती का पता लगाता है। इसके साथ ही घर और इलेक्ट्रिक वाहन को बैकअप पावर से बिजली देता है और घरेलू उपकरणों को कई दिनों तक चालू रखने के लिए सूरज की रोशनी से ऑटोमेटिक तरीके से रिचार्ज करता है। कुल मिलाकर ये एक बैटरी सिस्टम है, जैसा कि आप सामान्य सोलर पैनल को देखते हैं। Tesla Powerwall को आप अपने घर के छत पर पैलन की तरह रख सकते हैं, जो कि सूर्य की रोशनी से उर्जा लेकर इसमें लगी लिथियम बैटरी को चार्ज करता है, जिसका इस्तेमाल आप वाहन को चार्ज करने के साथ ही घरेलू उपकरणों को पावर देने के लिए भी बखूबी इस्तेमाल कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News