सामने आया नई BMW X2 का टीज़र, जल्द ही होगी ग्लोबली अनवील
punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 11:30 AM (IST)

ऑटो डेस्क: BMW जल्द ही X2 को अनवील करने वाली है। सामने आए प्रीव्यू से यह स्पष्ट होता है कि इसमें एक बड़ी ग्रिल और नई रुफ मिलेगी। अनवीलिंग से पहले इसके लिए टीज़र सामने आया है, जिसमें इसका सिल्हूट, नई ग्रिल दिखाई देता है। इसका इंटीरियर काफी हद तक X1 के समान होने की उम्मीद है।
पावर के लिए बीएमडब्ल्यू एक्स2 में 170 एचपी से 326 एचपी तक आउटपुट वाले पेट्रोल, डीजल और हाइब्रिड पावरट्रेन की रेंज के साथ पेश किए जाने की उम्मीद है। कंपनी का दावा है कि इससे 5.6 सेकेंड में 0 से 100 किमी की स्पीड मिलेगी और इसमें 66.4 किलोवाट का बैटरीपैक मिल सकता है।