शुरू हुई Tata Tiago EV की डिलीवरी, कंपनी ने एक साथ दो हजार ग्राहकों को डिलीवर की कार

punjabkesari.in Friday, Feb 03, 2023 - 05:31 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने 28 सितंबर 2022 को अपनी इलेक्ट्रिक कार टियागो को लॉन्च किया था। अब कंपनी ने इसकी डिलीवरी शुरू कर दी है। टाटा ने पहले बैच में दो हजार यूनिट्स की डिलीवरी दी गई है। आइए जानते हैं इसके बारे में...

PunjabKesari
टाटा ने पहले बैच में देश के 133 शहरों में इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी को शुरू किया है। कंपनी ने 22 सितंबर को कार की कीमतों की घोषणा की थी और 10 अक्टूबर 2022 से टियागो ईवी के लिए बुकिंग्स लेना शुरू कर दिया था और दिसंबर 2022 में इसकी टेस्ट ड्राइव शुरू की गई थीं।

PunjabKesari
टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स और रणनीती विभाग के प्रमुख विवेक श्रीवास्तव ने कहा- टियागो ईवी के लॉन्च का उद्देश्य भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन के बाजार में तेजी लाना था और हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हम इस उत्पाद के साथ सही रास्ते पर हैं। एक मजबूत ताकत के दम पर 133 शहरों में कारों की बिक्री जारी है। आज हम जिस सफलता का जश्न मना रहे हैं, उसके लिए इस ब्रांड में पूरा भरोसा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Recommended News

Related News