बेसमेंट में खड़ी टाटा सफारी में अचानक लगी आग, सामने आया वीडियो
punjabkesari.in Thursday, Sep 21, 2023 - 05:10 PM (IST)
ऑटो डेस्क. वाहनों में आग लगने की घटनाएं अक्सर देखने को मिलती रहती हैं। इन मामलों में ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर्स और कारें शामिल थी। हाल ही में डीजल कार में आग लगने की घटना सामने आई है। बेसमेंट में खड़े-खड़े टाटा सफारी में आग लग गई। कार के मालिक राजेश उप्पल नाम के शख्स ने फेसबुक पर इसका वीडियो शेयर किया है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अगला हिस्सा पूरी तरह से आग में आया हुआ है। लोग फायर एक्सटिंग्विशर कि मदद से आग बुझाने कि कोशिश कर रहे है लेकिन उससे कोई भी फायदा नहीं हुआ। वीडियो में राजेश बताते है कि गाड़ी में अपने आप आग लग गई और वो सफारी के दूसरे खरीदारों से सावधानी बरतने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कार में बाहरी मार्केट से कोई भी एसेसरीज नहीं लगवाई गई थीं। इस मामले को लेकर उन्होंने टाटा मोटर्स के सर्विस सेंटर में शिकायत भी कि लेकिन कंपनी की तरफ से उन्हें कोई क्लियर जवाब नहीं दिया गया।
बता दें ये पहला हादसा था जिसमें टाटा सफारी में आग लगी है। इससे पहले टाटा हैरियर में आग लगने कि खबर आई थी। इसके अलावा पिछले साल लखनऊ से बिलकुल ऐसी ही खबर आई थी, जिसमें स्कोडा स्लाविया में आग लगने का मामला था।