कल लॉन्च होगी टाटा की छोटी एसयूवी पंच, झलक के बाद से ही है इसका इंतजार

punjabkesari.in Sunday, Oct 17, 2021 - 08:18 PM (IST)

ऑटो डेस्क : Tata Motors की बहुप्रतीक्षित माइक्रो एसयूवी टाटा पंच कल यानि कि 18 अक्टूबर को भारत में लॉन्च होगी। कंपनी ने जब से इस एसयूवी की झलक दिखाई है, तभी लोगों को इस छोटी एसयूवी का इतंजार है और कल उनका वो इंतजार समाप्त हो जाएगा। मोस्ट अवेटेड इस एसयूवी से कंपनी को भी काफी उम्मीदें हैं इस कारण कंपनी ने इसकी प्राइसिंग भी काफी अग्रेसिव ही रखी है। (ALFA) प्लेटफॉर्म के साथ आने वाली यह कंपनी की दूसरी कार है। इससे पहले टाटा अल्ट्रॉज में इसका इस्तेमाल किया जा चुका है। इस कार की कुछ खूबियां अल्ट्रॉज से मिलती जुलती हैं जैसे 90 डिग्री ओपनिंग डोर और रियर फ्लैट फ्लोर।

अगर बात करे कार के बारे में इस कार की डिजाइन टाटा हैरियर से इंस्पायर्ड है। खासतौर पर कार फ्रंट एंड। कार एक ओवरऑल बॉक्सी प्रोफाइल के साथ आने वाली है। इस कार का लुक जितना अग्रेसिव है उतनी ही मैच्योर डिजाइन भी इस कार की है। Tata Punch को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, वो कुछ इस प्रकार है कि इस माइक्रो एसयूवी को Pure, Adventure, Accomplished और Creative जैसे 4 ट्रिप ऑप्शंस के साथ पेश किया जा सकता है। इस एसयवूी की सबसे बडऋी बात यह है कि कंपनी टाटा पंच को कुल 9 कलर ऑप्शंस के साथ लॉन्च कर रही है। जिनमें 3 मोनोटोन और 6 डुअल टोन कलर ऑप्शंस होंगे। टाटा पंच को प्रीमियम हैचबैक ऑल्ट्रोज की तर्ज पर अल्फा प्लैटफॉर्म पर डिवेलप किया गया है। इसमें 16 इंच की डुअल टोन अलॉय वील्ज देखने को मिलेंगी। टाटा पंच को लेकर मार्केट में काफी बज क्रिएट हो चुका है और इसकी कीमत की ऑफिशल जानकारी तो लॉन्च के वक्त ही पता चलेगी लेकिन माना जा रहा है कि इस फीचर लोडेड कार को भारत में 5 से 8 लाख रुपये के बीच लॉन्च किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Piyush Sharma

Recommended News

Related News