फिर से टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई टाटा पंच ईवी
punjabkesari.in Thursday, Sep 28, 2023 - 05:14 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा पंच ईवी को लॉन्च से पहले कई बार टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया है। एक बार फिर से कार स्पॉट की गई है। हालांकि इस बार इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर की तस्वीरें सामने आई हैं। सामने आए स्पॉई शॉट्स को देखते हुए कहा जा सकता है कि इसमें 5 इंच के अलॉय व्हील्स, स्लिम डीआरएल और बंपर पर बड़े एलईडी हेडलैंप्स दिए जा सकते हैं। वही ऐसे संकेत मिलते हैं कि इसमें नए डिज़ाइन के एयरोडैम, ईवी स्पेसिफिक ब्लू डिज़ाइन एलिमेंट्स भी शामिल होने की संभावना है।
इसके अलावा इंटीरियर में 10.25-इंच यूनिट, बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील मिल सकता है। फीचर लिस्ट में सेमी-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, छह एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएसपी), टायर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) और रियरव्यू कैमरा मिलने की उम्मीद है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक कार में 2 बैटरी पैक दिए जाने की उम्मीद है और इससे अनुमानित 300 व 350 किमी की रेंज मिल सकती है। टाटा पंच ईवी को 2024 की शुरुआत में लॉन्च हो सकती है और इसकी संभावित कीमत 12 लाख रुपए की हो सकती है। राइवल्स के मामले में इसका मुकाबला सिट्रोएन सी3 से है।