लॉन्च से पहले सामने आई टाटा पंच ईवी की तस्वीर
punjabkesari.in Saturday, May 13, 2023 - 04:00 PM (IST)
ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स भारतीय बाज़ार में पंच ईवी को लॉन्च करने वाली है। लॉन्च से पहले इसे एक बार देखा गया है। अनुमान है कि इसे नए फीचर्स के साथ पेश किया जाएगा। इसका एक्सटीरियर पेट्रोल मॉडल के समान ही दिखाई देता है। मौजूदा टाटा पंच ALFA प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है, जिसे ICE सेट-अप से इलेक्ट्रिक लेआउट में स्विच करने के लिए महत्वपूर्ण संशोधनों की आवश्यकता नहीं है।
उम्मीद है कि टाटा पंच ईवी का प्रोडक्शन जून में शुरू किया जाएगा और त्योहारी सीज़न के आस-पास इसे लॉन्च किया जाएगा। पंच वर्तमान में नेक्सॉन के बाद टाटा की दूसरी सबसे अधिक बिकने वाली कार है। पंच ईवी की कीमत 9.5 लाख से 10.5 लाख रुपये के बीच रहने की उम्मीद है।