शुरू हुई टाटा नेक्सन EV फेसलिफ्ट की डिलीवरी

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2023 - 01:49 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने नेक्सन EV फेसलिफ्ट को 14 सितंबर को भारतीय बाजार में उतारा था। इसकी कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक जाती है। अब कंपनी ने इस कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। इसका मुकाबला महिंद्रा XUV400 EV से है।

PunjabKesari


वेरिएंट्स और पावरट्रेन

नेक्सन EV फेसलिफ्ट दो वेरिएंट्स - MR और LR में उपलब्ध है। MR में 30kWh की बैटरी दिया है और LR में 40.5kWh की बड़ी बैटरी दिया है। चार्जिग के लिए दोनों एडिशन में स्टैंडर्ड तौर पर 7.2 किलोवाट एसी चार्जर दिया है, जिससे इसे MR वेरिएंट को 4.3 घंटे और एलआर को 6 घंटे में 10 से 100% तक चार्ज किया जा सकता है। टाटा LR से 8.9 सेकंड में 0-100kph की स्पीड और 150kph की टॉप स्पीड का दावा है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Parminder Kaur

Related News