Tata Nexon खरीदने वाले दें ध्यान, 3 दिन के अंदर 2 बार पहुंची सर्विस सेंटर, ऑनर ने शेयर किया वीडियो
punjabkesari.in Monday, Nov 27, 2023 - 01:47 PM (IST)
ऑटो डेस्क: अगर आप टाटा नेक्सॉन खरीदने के शौकीन हैं, तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, नेक्सॉन को लेकर सोशल मीडिया पर एक मामला सामने आया है। सूरज चंद्रन नाम के ग्राहक ने 3 दिन पहले यानि 22 नवंबर को नई नेक्सॉन की डिलीवरी ली थी। डिलीवरी के बाद से उनकी शिकायत है कि कई बार कार का हॉर्न बजता रहता है। डिलीवरी के महज 3 दिनों के अंदर 2 बार सर्विस सेंटर जाने की नौबत आ गई है।
<
On day 2, the horn starts going off randomly and does not stop. This happened while we were on the road too. A mechanic had to remove the fuse to stop the honking. We visited the service centre to fix the problem. I was told the horn was faulty and it was rectified. pic.twitter.com/WZ1u9i8LJp
— Sooraj Chandran (@soorajchandran_) November 26, 2023
इसके अलावा कार के इंस्ट्रूमेंट कलस्टर और इंफोटेनमेंट स्क्रीन ने भी काम करना बंद कर दिया है। इसके बाद कार को सर्विस सेंटर ले जाया गया है,जिसके बाद Nexon ने अपने आप हॉर्न बजाना शुरू कर दिया। इसे बंद करने के लिए कार मालिक ने बैटरी काट दी है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस कार का हॉर्न अपने आप बज रहा है और कार मालिक सहायता के लिए इंतज़ार कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद इस पर लोगों ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं भी दी हैं।

Tata nexon ने कुछ समय पहले भारतीय बाज़ार में एंट्री की थी। कंपनी ने इसे अपडेट करते हुए इसी साल 15 सितंबर को इसके फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च किया है। इस फेसलिफ्ट की शुरूआती कीमत 8.10 लाख रुपए है।

बता दें कि नेक्सॉन कई सारे शानदार फीचर्स के साथ आती है। इसके टॉप वेरिएंट में 10.25-इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन और एक समान आकार का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार टेक्नीक, एक वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड सीट्स, वॉयस-असिस्टेड सनरूफ जैसी सुविधाएं मिलती हैं। सुरक्षा के लिए स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग, ईएससी, सभी यात्रियों के लिए तीन-पॉइंट सीट बेल्ट, आईएसओफिक्स के साथ-साथ आपातकालीन और ब्रेकडाउन कॉल शामिल हैं। कहा जा रहा है कि इससे पहले भी कई बार ग्राहकों को खराब वाहन डिलीवर हुए हैं। ऐसी स्थिति को रोकने का उपाय व्यापक प्री-डिलीवरी निरीक्षण या पीडीआई आयोजित करना है।
