ब्रिटेन में बड़े ईवी बैटरी प्लांट का प्रोडक्शन करेगी टाटा मोटर्स
punjabkesari.in Friday, May 26, 2023 - 05:15 PM (IST)

ऑटो डेस्क: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टाटा मोटर्स ब्रिटेन में एक बड़ा इलेक्ट्रिक व्हीकल बैटरी प्लांट बनाने वाली है। उम्मीद है कि टाटा मोटर्स के अधिकारी अगले सप्ताह यूके के प्रधानमंत्री से मुलाकात करके इस डील को फाइनल करेंगे। इस प्लांट की डिटेल्स को शेयर नही किया गया है। रिपोर्ट के अनुसार ब्रिटिश सरकार ने बैटरी संयंत्र स्थापित करने के लिए कार ब्रांड को आजमाने और आकर्षित करने के लिए लाखों डॉलर के प्रोत्साहन पैकेज की पेशकश की।