Tata motors ने जारी किए पंच सीएनजी की फ्यूल एफिशियंसी के आंकड़े
punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:43 AM (IST)
ऑटो डेस्क: Tata motors ने पंच सीएनजी के लिए फ्यूल एफिशियंसी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्माता ने इसे बीते दिनों नई ट्विन- सिलेंडर टेक्नॉलाजी के साथ भी पेश किया था। टाटा पंच 4 वेरिएंट्स में अवेलेबल है और इसकी कीमत 7.10 लाख से लेकर 9.68 लाख तक जाती है।
कार निर्माता ने इसकी फ्यूल एफिशियंसी को लेकर आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इससे 26.99km/kg की माइलेज हासिल की जा सकती है। वही राइवल्स के मामले में ये थोड़ी कम है।
<>