Tata motors ने जारी किए पंच सीएनजी की फ्यूल एफिशियंसी के आंकड़े

punjabkesari.in Friday, Aug 11, 2023 - 10:43 AM (IST)

ऑटो डेस्क: Tata motors ने पंच सीएनजी के लिए फ्यूल एफिशियंसी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। निर्माता ने इसे बीते दिनों नई ट्विन- सिलेंडर टेक्नॉलाजी के साथ भी पेश किया था। टाटा पंच 4 वेरिएंट्स में अवेलेबल है और इसकी कीमत 7.10 लाख से लेकर 9.68 लाख तक जाती है।

Tata Punch CNG pre-bookings begin at select dealerships ahead of launch |  HT Auto

कार निर्माता ने इसकी फ्यूल एफिशियंसी को लेकर आंकड़े जारी कर दिए हैं। कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बताया कि इससे 26.99km/kg की माइलेज हासिल की जा सकती है। वही राइवल्स के मामले में ये थोड़ी कम है।

<>


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News