टाटा मोटर्स ने पंच के 2 लाख यूनिट प्रोड्यूस कर हासिल किया माइलस्टोन
punjabkesari.in Friday, May 12, 2023 - 04:44 PM (IST)

ऑटो डेस्क: टाटा मोटर्स ने ऐलान किया है कि पॉपुलर माइक्रो एसयूवी पंच के 2 लाख यूनिट प्रोड्यूस करते हुए माइलस्टोन हासिल किया है। पंच की शुरूआती कीमत 6 लाख रुपए है, जबकि टॉप वेरिएंट 9.50 लाख रुपए है।
पंच को 2021 को अक्टूबर में लॉन्च किया था। यह 4 वेरिएंट्स में उपलब्ध है। पावर के लिए 1.2 लीटर नेचुरेली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया है। यह इंजन 86 एचपी की पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन के लिए 5-स्पीड मैनुअल या एमटी गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है। इसके अलावा पंच पर कस्टमाइज़ेशन का ऑप्शन भी उपलब्ध है।