आ सकता है टाटा नेक्सन का CNG वर्जन
punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2023 - 03:33 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स ने हाल ही में नेक्सन फेसलिफ्ट और नेक्सन EV फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा है। अब कंपनी नेक्सन का CNG वर्जन ला सकती है। दरअसल नई टाटा नेक्सन ईवी के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में CNG बार दिखने से इस बात के संकेत मिले हैं। ऐसे में उम्मीद है कि टाटा नेक्सन सीएनजी जल्द ही लॉन्च हो सकती है।
डिजाइन
टाटा नेक्सन सीएनजी में नया बंपर, मस्कुलर हुड के साथ क्लोज्ड ग्रिल, DRLs के साथ LED हेडलाइट्स और i-CNG का बैज मिलेगा। इसके केबिन में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बड़े इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ एक नया स्टीयरिंग-माउंटेड पैडल शिफ्टर मिल सकता है। इसके अलावा गाड़ी में एक 360-डिग्री कैमरा, वॉयस कमांड फंक्शन और एक सनरूफ मिल सकता है।
मिल सकती है ड्यूल-सिलेंडर तकनीक
नेक्सन i-CNG में ड्यूल-सिलेंडर तकनीक मिल सकती है। इसे मौजूदा 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो यह भारत में टर्बो पेट्रोल इंजन वाला पहला CNG वाहन होगा।