7 अगस्त को भारत में लॉन्च होगी Tata Curvv SUV, कंपनी ने किया ऐलान

punjabkesari.in Sunday, Jul 14, 2024 - 05:47 PM (IST)

ऑटो डेस्क. टाटा मोटर्स पिछले काफी समय से अपनी अपकमिंग कार Curvv SUV को लेकर चर्चा में बनी हुई है। अब कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट की घोषणा कर दी है। Tata Curvv SUV 7 अगस्त को लॉन्च होगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह गाड़ी डीजल-पेट्रोल और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के साथ पेश की जाएगी। हालांकि Tata Curvv के ICE और इलेक्ट्रिक मॉडल्स की कीमतों की घोषणा एक ही दिन होगी या नहीं, इसको लेकर कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।


फीचर्स

PunjabKesari
अपकमिंग टाटा कर्व में सनरूफ, पैडल शिफ्टर्स, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटें, बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील और ADAS जैसे फीचर्स दिए जा सकते हैं। 


पावरट्रेन

PunjabKesari
टाटा कर्व के आईसी इंजन मॉडल में 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन का विकल्प दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ ट्रासंमिशन के मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा। वहीं इसके ​​इलेक्ट्रिक मॉडल में एक पावरफुल बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो फुल चार्ज होने पर करीब 500 किमी तक का सफर तय कर सकता है।


कीमत

PunjabKesari
नई टाटा कर्व इलेक्ट्रिक वर्जन की कीमत करीब 18 लाख रुपए और ICE इंजन कार की कीमत 15 लाख रुपए एक्स शोरुम पर पेश किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News