टाटा अल्ट्रोज की डिलीवरी के लिए करना होगा 4-8 सप्ताह का इंतजार

punjabkesari.in Thursday, Jan 04, 2024 - 01:17 PM (IST)

ऑटो डेस्क. अगर आप टाटा अल्ट्रोज खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। जानकारी के अनुसार, टाटा अल्ट्रोज के मैनुअल वेरिएंट्स की डिलीवरी के लिए आपको 4-6 सप्ताह तक इंतजार करना पड़ सकता है। वहीं गाड़ी के ऑटोमैटिक और CNG वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 6-8 सप्ताह के बीच है।

PunjabKesari


पावरट्रेन

टाटा अल्ट्रोज में 1.2-लीटर पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर पेट्रोल-CNG और 1.5-लीटर डीजल मिलता है। सभी के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है, जबकि 6-स्पीड DCA ट्रांसमिशन केवल 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन में दिया है। इसके CNG वर्जन में ड्यूल-सिलेंडर तकनीक मिलती है, जिसमें 30-30 लीटर के 2 CNG सिलेंडर जोड़े गए हैं। यह गाड़ी 9 वेरिएंट में आती है, जिसके बेस मॉडल की कीमत 6.6 लाख रुपये एक्स-शोरूम है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News