नए साल के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे घर लाई लग्ज़री कार, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2022 - 01:17 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2022_12image_13_16_370832890sonali3.jpg)
ऑटो डेस्क: नए साल के मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने अपने घर पर नई Mercedes- benz- E-Class का स्वागत किया है। इसका खुलासा सोशल मीडिया पर डीलरशिप द्वारा जारी तस्वीर से हुआ। फिलहाल इस बात का पता अभी नहीं लग पाया कि सोनाली में कौन सा वेरिएंट खरीदा है।
जानकारी के लिए बता दें कि मर्सिडीज ई-क्लास 2 इंजन ऑप्शन में अवेलेबल है,जिसमें पहला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया है, जो 194 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है,जबकि दूसरा 2.0 लीटर डीज़ल इंजन दिया है, जो 191 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह इंजन E 200d में ऑफर किया गया है। ट्रांसमिशन के लिए इन इंजन ऑप्शन को 9-स्पीड गियरबाक्स के साथ जोड़ा गया है।