भारत में लॉन्च हुई 2025 Vespa स्कूटर की नई रेंज, मिलते हैं शानदार फीचर्स और नए कलर ऑप्शन

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 04:20 PM (IST)

ऑटो डेस्क. भारत में Vespa ने अपने स्कूटर की नई लाइनअप को अपडेट कर पेश किया है। 2025 Vespa लाइनअप में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, शानदार डिजाइन और नए स्पेशल एडिशन शामिल किए गए हैं, जो ग्राहकों को आकर्षित कर सकते हैं। इस नई रेंज में कई बेहतरीन फीचर्स जोड़े गए हैं, जो स्कूटर को पहले से ज्यादा स्मार्ट और प्रीमियम बनाते हैं। कीमत की बात करें तो इन स्कूटरों की शुरुआती कीमत 1.32 लाख रुपये से लेकर 1.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक रखी गई है।

पावरट्रेन

PunjabKesari

Vespa की इस नई लाइनअप में दो इंजन ऑप्शन 125cc और 150cc मिलते हैं। 125cc इंजन की पावर 9.5hp और 10.1Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं 150cc इंजन 11.4hp की पावर और 11.66Nm का टॉर्क जनरेट देता है। 

कलर ऑप्शन

PunjabKesari

इसमें वर्डे अमाबिल, रोसो रेड, पर्ल व्हाइट, नीरो ब्लैक, अज़ुरो प्रोवेन्जा, ब्लू और पर्ल व्हाइट, ऑरेंज और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन दिए गए हैं।

फीचर्स

PunjabKesari

Vespa स्कूटरों में इस बार कई नए टेक्नोलॉजी फीचर्स जोड़े गए हैं, जो इन्हें और भी ज्यादा मॉडर्न बनाते हैं।

कीलेस इग्निशन – बिना चाबी के स्कूटर स्टार्ट करने की सुविधा।

नया TFT इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर – डिजिटल डिस्प्ले, जिसमें स्पीड, फ्यूल इंडिकेटर, ट्रिप मीटर समेत कई जानकारियां मिलती हैं।

ब्लूटूथ कनेक्टिविटी – स्मार्टफोन को स्कूटर से कनेक्ट करने की सुविधा।

नेविगेशन सपोर्ट – स्क्रीन पर रियल-टाइम मैप्स देखने की सुविधा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News