Budget 2025: ऑटो सेक्टर के लिए खास ऐलान, अब सस्ती होंगी इलेक्ट्रिक कारें
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 01:42 PM (IST)

ऑटो डेस्क: केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश कर दिया है। इस बजट में उन्होंने ऑटोमोबाइल सेक्टर के लिए भी ऐलान किया है। मंत्री ने इलेक्ट्रिक कारों की कीमतों को कम करने की बात की। कीमतें कम होने से अब इन कारों को सस्ते दामों पर खरीद सकते हैं। इसके अलावा लिथियम ऑयन बैटरी पर लगने वाले टैक्स को कम किया जाएगा।
बजट की पेशकश के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार का फोकस ईवी सेक्टर पर रहने वाला है। इसी के चलते इस दिशा में सरकार कदम उठा रही है।
सरकार ने इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदने का प्लान करने वालों के लिए बड़ी राहत दी है। 2024 में ऑटो सेक्टर में जो सुस्ती थी, अब उसे बढ़ावा मिलने की उम्मीद है। इस बजट में सरकार ने न केवल ऑटो कंपनियों, बल्कि आम लोगों की जेब का भी ध्यान रखा है। इलेक्ट्रिक गाड़ियां सस्ती होने से उन लोगों को फायदा होगा जो नया इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने का सोच रहे हैं। इसके अलावा, कंपनियों की ईवी सेल्स भी बढ़ सकती हैं।