लॉन्च से पहले डीलरशिप पर पहुंचना शुरू हुआ Skoda Kushaq Onyx Edition

punjabkesari.in Saturday, Mar 25, 2023 - 06:22 PM (IST)

ऑटो डेस्क: स्कोडा बहुत जल्द नए Onxy एडिशन को पेश करने वाली है। डीलर्स के अनुसार यह कार डीलरशिप पर पहुंचनी शुरू हो गई है और इसकी कीमत 12.40 लाख रुपए बताई जा रही है।   

PunjabKesari

एक्सटीरियर और इंटीरियर- 

Kushaq के ओनिक्स एडिशन में स्टैंडर्ड मॉडल के समान ही एक्सटीरियर कलर ऑप्शन दिए गए हैं। अन्य परिवर्तनों में इसके एक्सटीरियर में  फ्रंट बम्पर पर फॉक्स डिफ्यूज़र एलिमेंट्स, फ्रंट ग्रिल पर क्रोम सराउंड और प्लास्टिक कवर के साथ 16-इंच के पहिए शामिल किए गए हैं। Kushaq Onyx Editon के इंटीरियर में भी कोई बड़ा बदलाव नहीं देखा गया है। इसमें ब्लैक फैब्रिक अपहोल्स्ट्री, डुअल टोन ग्रे/व्हाइट इंटीरियर, टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट्स के लिए क्रोम सराउंड और डैशबोर्ड पर टेक्सचर्ड पैटर्न दिया गया है।

PunjabKesari

 इंजन-

Kushaq Onyx Edition में 1.0-लीटर, तीन-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 115hp की पावर और 175Nm का टार्क पैदा करती है। फीचर लिस्ट में 7-इंच टचस्क्रीन, रियर एसी वेंट्स, 6 स्पीकर, एडजस्टेबल हेड रेस्ट्रेंट और ऊंचाई-एडजस्टेबल ड्राइवर की सीट शामिल हैं। सेफ्टी के लिहाज से ट्रैक्शन कंट्रोल, डुअल एयरबैग, ESC, ISOFIX एंकरेज और TPMS दिया गया है। साथ ही यह भी बता दें कि से GNCAP परीक्षण प्रोटोकॉल के तहत 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग हासिल हुई है।

राइवल्स-

स्कोडा कुशाक वर्तमान में हमारे बाजार में हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, एमजी एस्टर, टोयोटा अर्बन क्रूजर हैदर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी मिड साइज़ एसयूवीस को टक्कर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News