5-डोर थार में मिलेगी Single-pane सनरुफ, वीडियो के जरिए हुआ खुलासा

punjabkesari.in Friday, Nov 18, 2022 - 01:21 PM (IST)

 ऑटो डेस्क: महिंद्रा की नई 5-डोर थार कंपनी का भारतीय बाज़ार में एक मोस्ट अवेटेड प्रोडक्ट है। जिसके लिए ग्राहकों द्वारा काफी बेसब्री से इंतज़ार किया जा रहा है। अनुमान है कि इसे अगले साल लॉन्च किया जाएगा। लेकिन इससे पहले इसके लिए एक वीडियो में सामने आई है,जिसमें इसकी स्टाइलिंग के बारे में पता चलता है।

PunjabKesari

बात बदलावों की करें तो 3-डोर थार की तुलना में कई सारे बदलाव भी देखने को मिलेंगे। सबसे बड़े बदलाव की बात करें तो इसमें सिंगल-पेन सनरुफ दिया जाएगा।  कंपनी के इस मॉडल को कई बार टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया है। इस दौरान सामने आई तस्वीरों में यह ग्लोबल लेवल पर मौजूद 5-डोर थार के समान दिखाई देती है।

अनुमान है कि इसमें स्कार्पियो एन के समान 2.0L mStallion टर्बो-पेट्रोल और 2.2L mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा है। जिसमें पहला इंजन 200 hp का पावर और 380 Nm का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। वही दूसरा डीज़ल इंजन172 एचपी की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जेनरेट कर सकता है। ट्रांसमिशन के लिए इसे 6-स्पीड एमटी और 6-स्पीड एटी ऑप्शन के साथ जोड़ा जा सकता है।

<>

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News