सिंगापुर बेस्ड फर्म ओला इलेक्ट्रिक में करेगी 1,164 करोड़ रुपए की इंवेस्टमेंट
punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 11:44 AM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की प्रमुख वाहन निर्माता ओला के हाथ एक बड़ा सौदा लगा है। मीडिया की रिपोर्ट मुताबिक सिंगापुर स्थित निवेश फर्म टेमासेक द्वारा 140 मिलियन की इंवेस्टमेंट मिली है। मौजूदा एक्सचेंट रेट के हिसाब से यह अमाउंट लगभग 1,164 करोड़ से ज़्यादा है। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक जल्द ही अपना IPO लेकर आ रही है, जिसके चलते इसे यह नया इंवेस्टमेंट किया गया है।
रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि एक हफ्ते के अंदर इस इंवेस्टमेंट की रकम मिल जाएगी। ओला इलेक्ट्रिक को इसके अलावा भी अन्य जगहों से निवेश मिल चुका है।