भारत के बाद अब दक्षिण अफ्रीका में लॉन्च हुई स्कॉर्पियो एन

punjabkesari.in Wednesday, Feb 08, 2023 - 04:53 PM (IST)

ऑटो डेस्क: देश की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने दक्षिण अफ्रीका में स्कॉर्पियो-एन को लॉन्च कर दिया है। दक्षिण अफ्रीका में इस SUV को 3 वेरिएंट्स- Z4, Z8 और Z8L में उपलब्ध करवाया गया है। दक्षिणी अफ्रीका में पेश किए गए एडिशन का डिज़ाइन भारतीय बाज़ार में मौजूद स्कॉर्पियो एन की तरह ही है। इस एसयूवी में ट्विन-पॉड हेडलैम्प्स, LED DRLs, 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स शामिल किए गए हैं। वहां यह एसयूवी केवल 7- सीटर कॉन्फिग्रेशन में उपलब्ध करवाई गई है।  

फीचर्स की बात करें तो यह एसयूवी वॉयरलैस Android Auto और Apple CarPlay कनेक्टिविटी, 2-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वॉयरलैस चार्जिंग, 6-एयरबैग, TPMS और AdrenoX कनेक्टेड कार के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से लैस है।

दक्षिण अफ्रीका-स्पेक स्कॉर्पियो-एन में 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 172 बीएचपी की पावर और 400 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News