सलमान खान ने खरीदी बुलेटप्रूफ कार, जबरदस्त सेफ्टी और एडवांस फीचर्स से लैस है एसयूवी

punjabkesari.in Friday, Apr 07, 2023 - 12:05 PM (IST)

ऑटो डेस्क: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को बीते दिनों गैंगस्टरों द्वारा जान से मारने की धमकियां  मिल रही थी। जिसके ध्यान में रखते हुए मुंबई में उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया। इसके अलावा अब खबर आ रही है कि सलमान ने अपनी ट्रैवलिंग को सेफ बनाने के लिए नई बुलेट प्रूफ Nissan Patrol SUV खरीदी है।

PunjabKesari

यह एसयूवी दक्षिणी- पूर्वी एशियाई मार्केट का एक लोकप्रिस प्रोडक्ट है। बताया जा रहा है कि इस एसयूवी को इंडिया में इंपोर्ट किया गया है और सलमान की सेफ्टी तो देखते हुए इसे कस्टमाइज़ किया गया है।

PunjabKesari

Nissan Patrol में कंपनी ने 5.6 लीटर की क्षमता का V8 पेट्रोल इंजन दिया है जो कि 405hp की पावर और 560Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। वही इसका केबिन भी कई जबरदस्त फीचर्स- मैप पॉकेट, टिकट होल्डर के साथ सन-वाइज़र, प्राइवेसी ग्लॉस, इल्युमिनेशन लाइट एड्जेस्टर, क्रोम डोर हैंडल, सीडी/डीवीडी, एएम/एफएम रेडियो, एमपी3 और यूएसबी से लैस है। सेफ्टी के लिहाज से इसमें डिसेंट कंट्रोल, रियर सीट बेल्ट्स, लेन डिपार्चर वार्निंग, हिल डिसेंट कंट्रोल, लिमिटेड स्लिप डिफ्रेंशियल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, एयरबैग दिए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News