टेस्टिंग के दौरान फिर स्पॉट हुई Royal Enfield Scrambler 650 बाइक, सामने आईं तस्वीरें
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 11:12 AM (IST)

ऑटो डेस्क. Royal Enfield बहुत जल्द अपनी नई बाइक Scrambler 650 लेकर आ रही है। कंपनी इस बाइक को साल 2024 में लॉन्च कर सकती है। हाल ही में यह बाइक टेस्टिंग के दौरान एक बार फिर स्पॉट की गई है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आईं है।
पावरट्रेन
Royal Enfield Scrambler 650 में 648cc, पैरेलल-ट्विन, ऑयल-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है, जो 47bhp की पावर और 52Nm टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा।
फीचर्स
इस बाइक में डुअल-डिस्क ब्रेक सेटअप होगा, जो स्टैंडर्ड के तौर पर डुअल चैनल ABS के साथ आएगा। इसमें आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और रियर में डुअल-शॉक एब्जॉर्बर भी मिलता है। इसके अलावा मोबाइल कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी मिलेंगे।